- Advertisement -
समदड़ी। (प्रेम सोनी समदड़ी ब्यूरो चीफ )समदड़ी भील समाज विकास समिति ब्लॉक समदड़ी अध्यक्ष देवाराम भील सिलोर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा आदिवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने के कारण आक्रोशित आदिवासी भील समाज के द्वारा मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने व अपने पद से स्तीफा देने को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पूर्व अध्यक्ष घेवरराम, सेवानिवृत अध्यापक धुड़ाराम करमावास , चेनाराम करमावास,आसुराम लाखेटा, हरीश कोटड़ी, गोविंद लाखेटा, राजु कोटड़ी ,ललित मजल,नरपत मजल,जवाराम तिरगटी, हुक्माराम तिरगटी, प्रकाश तिरगटी,मिश्रा राम रानीदेशीपुरा, उदाराम देवलियाली, चुनाराम देवलियाली, पुखराज सिलोर,जबराराम आदि ने ज्ञापन दिया।
- Advertisement -