- Advertisement -
जयपुर। बहुजन समाज पार्टी में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा मैं दासपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर यह सूची जारी की। भगवान सिंह बाबा के अनुसार भरतपुर से गिरीश चौधरी, अमर से मुकेश शर्मा ,कामा से शकील खान, महुआ से बनवारी लाल मीणा, टोड़ाभीम से राम सिंह मीणा ,सपोटरा से कल्लू विजय, गंगापुर से रंगलाल मीणा,नीम का थाना से गीता सैनी, हिंडौन से अमर सिंह बंसीवाल को उम्मीदवार बनाया है।
- Advertisement -