वसुंधरा राजे ,राजेंद्र सिंह राठौड़, सतीश पूनिया, सहित 86 भाजपा का टिकट

0
- Advertisement -

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से ,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से ,उदयपुर के पूर्व राजघराना सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से, सतीश पूनिया को अमर से , कालीचरण सराफ को मालवीय नगर से, भजनलाल शर्मा को सांगानेर से ,कैलाश चंद्र वर्मा को बगरू से ,राम अवतार बैरवा को चाकसू , जितेंद्र गोठवाल को खंडार से, वासुदेव देवनानी को अजमेर उत्तर से ,अनीता बघेल को अजमेर दक्षिण से, मानसिंह किनसरिया को परबतसर से ,नावां से विजय चौधरी को. पाली से ज्ञानचंद पारख को टिकट दिए गए।

- Advertisement -
Previous articleअशोक गहलोत, सचिन पायलट, डोटासरा सहित 33 को टिकट
Next articleबहुजन समाज पार्टी ने जारी की सूची
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here