लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक बार उन्होंने फिर कहा कि यदि इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से योगी सरकार आई तो वे उत्तर प्रदेश से पलायन कर देंगे। वहीं दूसरी और उनकी बेटी उरुषा राणा को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है। उरुषा राणा को कांग्रेस ने उन्नाव की परावा सीट से प्रत्याशी बनाया है। राणा अब कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पुरावा सीट से चुनाव लड़ेगी और उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अब यूपी में मुसलमान सुरक्षित नहीं है और इस बार भी यदि योगी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो वहीं यूपी से पलायन करेंगे।