नई दिल्ली। कोरोना के चलते देश के यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव आयोग ने रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दी थी। अब देश में फिर से कोरोना के मामले कम हो रहे है। कोरोना के संक्रमण का कहर भी किसी राज्य में बरपा है तो भी इसकी मारक क्षमता कम होने के कारण इसे भी सामान्य फ्लू की तरह की माना जा रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को इन राज्यों में 1 हजार लोगों की रैलियां , 500 लोगों की इंडौर मिटिंग और 20 लोगों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करने की छूट दी है। चुनाव आयोग की इस छूट से नेताओं को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं राजनीतिक दल चुनावी रैलियां भी कर सकेंगे। वैसे इस तरह की रैलियों के लिए नेताओं को बाहरी कार्यकर्ताओं को बुलाना नहीं पड़ेगा। कई राजनीतिक दल तो ऐसे है जिनके पास 1 हजार लोगों की भीड़ जुटना भी मुश्किल होगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने इसका स्वागत किया है।