हरिद्वार। हरिद्वार के वैदिक गुरुकुलम में पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों बजरंग पुनिया, रवि दहिया और दीपक का स्वागत किया योग गुरु स्वामी रामदेव ने खिलाड़ियों को रुद्राक्ष की माला पहनाई और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। रामदेव ने कहा कि सभी ओलंपिक पदक विजेता 135 करोड़ भारतीयों के स्वाभिमान का प्रतीक हैं। बजरंग पूनिया, रवि दहिया व दीपक ने वैश्विक स्तर पर पहुंचकर विजेता बनकर भारत और यहां के लोगों का गौरव बढ़ाया है, 42 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने इतने सारे पद जीते हैं। उन्होंने ने कहा कि वैसे तो वह सभी खेलों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुश्ती और कबड्डी हमारे यहां युगों-युगों से मल्ल युद्ध के रूप में खेली जाती रही हैं। इसलिए पतंजलि परिवार अब कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों को ग्लैमर युक्त बनाने की कोशिश करेगा। ऐसे खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी करेगा।
हरिद्वार में स्वामी रामदेव ने किया ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
- Advertisement -
- Advertisement -