Home crime स्कूल में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

स्कूल में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सरमथुरा , धौलपुर।(मोहित गर्ग की रिपोर्ट)

आँगई थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय तरवा में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो गैस सिलेंडरों को भी बरामद किया है। आँगई थाना प्रभारी राम अवतार मीना ने बताया कि थाने पर करीब पांच छः दिन पूर्व पवन मीणा निवासी सुनकई ने राजकीय विद्यालय तरवा में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने धौलपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में लोकेश पुत्र सुरेंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी आँगई , अभिषेक ठाकुर पुत्र इंद्र सिंह ठाकुर निवासी सलेमपुर पाटी कस्बा आँगई एवं राधेश्याम ठाकुर पुत्र गोधन सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी नूरपुर आँगई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए गए 2 गैस सिलेंडरों को भी बरामद किया है थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों से पुलिस अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है एवं क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा ।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रामावतार मीना सहित आँगई थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version