Home latest हर इंसान रक्तदान कर कमा सकता है पुण्य:— मदन राठौड़

हर इंसान रक्तदान कर कमा सकता है पुण्य:— मदन राठौड़

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि रक्तदान को भी महादान कहा गया है, आज हर इंसान रक्तदान कर पुण्य कमा सकता है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इसलिए हर स्वस्थ इंसान रक्तदान कर सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को शशि खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 25वें रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि रक्त की कमी से कई जरूरतमंदों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है, ऐसे में हम सभी इसे अभियान के रूप में लेते हुए रक्तदान करना चाहिए और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। गौरतलब है कि रक्त की कमी के चलते 25 साल पहले शशि खंडेलवाल का निधन हो गया। इसके बाद से ज्योति खंडेलवाल और शरद खंडेलवाल की ओर से हर साल शशि खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इसमें रक्तदान के साथ अंगदान के लिए भी आमजन को जागरूक किया जाता है। इस दौरान भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version