निर्वाण लड्डू चढ़ाया

0
67
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शनिवार को जैन समाज के लोगों ने नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। खंडेलवाल धर्मशाला के पास स्थित श्री दिगम्बर जैन नेमिनाथ नसिया में पूरी श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ 21 वे तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया ।सबसे पहले मंगलाष्टक कर नित्य अभिषेक किया गया। प्रथम शान्तिधारा कर्ता तेजमल जैन घासीलाल जैन, संतु जैन, राजेश जैन, आदि जैन, सम्यक जैन, रियांश जैन आदि ने शांतिधारा की ।उसके बाद देव शास्त्र पूजा चौबीस भगवान की मूलनायक प्रतिमा की पूजा कर निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण लडडू चढ़ाया गया । अभिषेक शांतिधारा निर्वाण लड्डू चढ़ाने में कपूरचंद खुटवाले, तेजमल खुटवाले, हुकम चंद, मनीष जैन, श्याम मित्तल, नरेश जैन, आदि जैन, रेयांश जैन, दयावंति जैन आदि भक्तगण मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here