- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज । मानसरोवर जयपुर स्थित श्री काले हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज महाकुंभ में राजस्थान मंडप में राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार की सफल 1 वर्ष के लिए महाराज से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में राजस्थान से पहुंचे सभी साधु संतों संतों ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। इस मौके पर अखिल भारतीय काठिया नगर, खोजी पीठ त्रिवेणी धाम खालसा में खोजी पीठ स्वामी रामरिछपाल देवाचार्य के के सानिन्ध्य में व्यास पीठ से आचार्य राजराजेश्वर महाराज श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज ने भी मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।
- Advertisement -