लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के बनेठा कस्बे के समीप निर्माणाधीन ईसरदा बांध पर चल रहे निर्माण कार्य का मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जल संसाधन विभाग जयपुर आर डी मीणा ने गुण नियंत्रण टीम के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने परियोजना स्थल पर चल रहे गेट निर्माण संबंधी कार्यों सहित अर्थन डेम के लिए किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता परखी।मुख्य अभियंता मीणा ने उपस्थित विभागीय व संवेदक कम्पनी के अभियन्ताओं व अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार मानसून से पूर्व बांध मे पानी रोके जाने का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। जिससे कार्य पूर्ण होने से जनता को परियोजना का समय पर लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान जयपुर से आई हुई नियंत्रण टीम मे मुख्य अभियंता आर डी मीणा के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राधा मोहन शर्मा, परियोजना अधिकारी एंव अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र लुहाडिया, अधिशाषी अभियंता प्रशांत पालीवाल , देवानंद , मोहनलाल मीणा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।