लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खुशी से खिलखिलाये स्कूली बच्चो के चेहरे
सलुम्बर, सेमारी (बीएल जोशी)। उदयपुर जीव दया फाउंडेशन एवं आदर्श शिक्षा समिति सलूंबर के संयुक्त तत्वावधान में प्री न्यूट्रिशन एज्युकेशन एवं राहत कार्यक्रम के तहत 50 बच्चों को स्कूल बैग मय स्टेशनरी वितरित की गई।
प्री न्यूट्रिशन एज्युकेशन एवं राहत के तहत डोलरिया (झाडोल)एवं पातरपारी (कोटडा)के दो केंद्रों पर 50 बच्चों को निःशुल्क 50 स्कूल बैग मय स्टेशनरी वितरित किए गए।
बच्चों को स्कूल बैग मिलते ही बच्चों के चेहरें खुशी से खिल गयें,आदर्श शिक्षा समिति सलूंबर के सचिव शशिभूषण ने बताया कि दोनों ब्लॉक के तीन केंद्रों पर 100 बच्चों को अमूल का दूध एवं पारलेजी बिस्किट दिए जा रहे हैं,इस पूरक पोषाहार से बच्चों के स्वास्थ्य में बेहतरीन सुधार हुआ है।
साथ ही वर्ष में दो बार इस परियोजना के तहत राशन वितरित किया जा रहा है,आने वाले फरवरी माह में दोनों ब्लॉक के 150 परिवारों को 30 किलों राशन वितरित किया जाएगा।