जिला प्रमुख ने किया पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ का निरीक्षण

0
84
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल ने पंचायत समिति अलीगढ़ के सभागार में पंचायत समिति ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक ली l जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा जिला परिषद मद से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की ।
बैठक में सर्वप्रथम जिला प्रमुख टोंक द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारियों से ग्राम पंचायतों के वार्डों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्य एवं ग्राम में हो रही गंदगी कीचड़ निपटान ,नालियों की सफाई ,गोबर की रेवड़िया एवं साफ सफाई के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत में साफ सफाई हेतु किए गए टेंडर के वर्क आर्डर शीघ्र जारी कर साफ सफाई का कार्य शुरू करवाई जाए कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा को भी निर्देशित किया । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी ग्राम पंचायत वाइज ग्राम विकास अधिकारियों से चर्चा की । सभी ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी ग्रामीण ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पोर्टल के बारे में जानकारी दे । जिससे आम जनता तक इसकी सभी को जानकारी मिल सके साथ ही जिला प्रमुख ने जिला परिषद मद से स्वीकृत कार्यों जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए उनके संबंध में भी सभी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों से चर्चा की और सभी को निर्देशित किया कि जो अब तक का शुरू नहीं किए गए उन्हें शीघ्र चालू करवाएं जावे l बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनिका जैन, किशन लाल सैनी, महेंद्र सोयल, लक्ष्मी नारायण मीणा,नरेश जेन दीपक जोशी,सहायक अभियंता पंचायत समिति उनियारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सहित ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे l बैठक के बाद जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल द्वारा बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया, गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई, एवं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर साफ सफाई की जाए तथा नियमित जारी रहे, इस अवसर पर ग्रामीण वासी उपस्थित रहे l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here