लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जीव मैत्री सेवा संस्थान द्वारा आज रोडवेज बस स्टैंड स्थित वर्धमान स्कूल मै अध्यनरत विद्यार्थियों को स्टेशनरी ऊनी टोपे, बिस्किट्स आदि उपयोगी सामग्री वितरण की गई। अध्यक्ष हेमंत कोठारी ने बताया की विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का भी संकल्प दिलाया। गुणमाल बोहरा ने विद्यार्थियों को लगन व परिश्रम के साथ अध्ययन करने की वह अपने माता-पिता गुरुजनों के सम्मान करने की सतशिक्षाएं प्रदान की। मनीष बंब ने बताया की मुख्य रूप से फिट इंडिया के शांत क्रांति महिला संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष लीला कोठारी, विद्यालय के प्रभारी महावीर पोखरणा, महावीर इंटरनेशनल की मंजू ख़टवड, उपभोक्ता कल्याण के जितेंद्र मारू, धर्मेन्द्र खटोड़, वीरेन्द्र मारू, अमीता खटोड़, रूपा मेहता सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।