लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
झडोल के महंत सीताराम दास महाराज बोले जीवन मे गुरु बिना जीव का उद्धार नहीं
गौतम शर्मा
राजसमंद। जिले के भावा में चल रहे 15 दिवसीय महर्षि वेदव्यास सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान में वैदिक संस्कार शिविर का समापन हुआ है समापन समारोह के मुख्य अतिथि झडोल के महंत सीताराम दास महाराज थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने की, जबकि विशेष अतिथि महंत अनुज दास महाराज, गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुखलाल पंचोली, महेश गुर्जर, प्रकाश तिवारी, पंकज शर्मा रहे। इस दौरान संस्थान के गोविंद शर्मा ,आचार्य गणपत लाल, पवन कुमार, द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत सीताराम दास महाराज ने कहा कि गुरु बिना जीव का उद्धार नहीं गुरु जीवन में ज्ञान भरता है विद्यार्थियों के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और उन्होंने कहा कि अपने जीवन में वैदिक संस्कार सीखना चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को शास्त्र का ज्ञान होना चाहिए
शास्त्र के बिना वेदों के बिना और गुरु के बिना जीवन अधूरा है बताया कि वैदिक शिविर में 35 आचार्य द्वारा 15 दिनों तक सवा सौ बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाई गई थी ,समापन के दौरान सभी बटुकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान आचार्य प्रहलाद कुमार प्रदीप कुमार कई अभिभावक गण मौजूद रहे।