कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक खत्म
डोटासरा बोले स्क्रीनिंग कमेटी करेगी नामो का फैसला
जयपुर । कांग्रेस पार्टी के वार रूम में इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक की जानकारी दी ।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह ,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गोविंद राम मेघवाल ,ममता भूपेश ,डॉक्टर रघु शर्मा ,लालचंद कटारिया ,रमेश मीणा ,प्रताप सिंह खच्चरियावास ,मुरारी लाल मीणा, राजेंद्र यादव ,रघुवीर मीणा समेत सभी इलेक्शन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई। डोटासरा ने बताया कि इलेक्शन कमिटी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने वालों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिए हैं अब स्क्रीनिंग कमेटी इस पर अंतिम फैसला करेगी और जल्दी ही राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी ।कांग्रेस पार्टी की चुनाव को लेकर तैयारी पूरी है और कांग्रेस में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। बैठक में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई सब ने अपनी बात रखी।
गहलोत बोले नहीं है एंटी इनकंबेंसी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रखी अपनी बात। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के दुष्परचार के बावजूद पूरे प्रदेश में कहीं भी सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है और लोग सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं । योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। कांग्रेस का सब काम ढंग से चल रहा है। समय आने पर टिकट भी डिक्लेअर किए जाएंगे और किसी तरह की कोई भगदड़ नहीं मची हुई है। बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए मुद्दों और एजेंडे पर बात हुई है। गहलोत ने कहा कि आपको जल्दी ही कांग्रेस प्रत्याशी की सूची मिलेगी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और इलेक्शन कमिटी ने अपने हिसाब से सर्वे और अन्य आधारों पर इनेलो की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को भेजती है अब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही उम्मीदवारों के नाम से हो सकेंगे और जल्दी ही कांग्रेस काल कामां सूची जारी करेगा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों के नाम तय होंगे फिलहाल स्क्रीनिंग कमेटी को नाम भेज दिए गए हैं।