सवाईमाधोपुर। स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के बच्चो ने शुक्रवार को राजस्थान के राजभवन जयपुर में बने संविधान पार्क का भ्रमण किया। उसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र को स्कूल निदेशक अरविन्द कुमार सिंघल ने त्रिनेत्र गणेश जी की तस्वीर भेंट की और बच्चो ने अपना परिचय दिया। पार्क भ्रमण को लेकर राज्यपाल ने अध्यापक व बच्चो से कुछ देर बात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी बच्चो के साथ ग्रुप फोटो खिलचवाया। यह सभी बच्चे स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के निदेशक अरविन्द कुमार सिंघल के साथ सवाईमाधोपुर से राज भवन जयपुर पहुँचे। यहां पर सभी ने संविधान पार्क का भ्रमण कर देश के संविधान के बारे में बारीकी से जानकारी ली। पार्क में स्थापित मयूर स्तंभ, महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा, महाराणा प्रताप, संविधान के मूल कर्तव्य, अशोक स्तंभ, देश लोकप्रिय संविधान में अपना सहयोग देने वाले नेताओं की प्रतिमाओ को भी देखा। इस मौके पर सौरभ शर्मा, अध्यापक सलोनी शर्मा, रिचल गुप्ता भी साथ रहे।