Home rajasthan सावन सोमवार को शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

सावन सोमवार को शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। श्रावण माह के चौथे सोमवार को कस्बे के शिवालयों में हर- हर बम – बम भोले के जयघोष गुंजायमान हो गए। बारिश के बीच सभी शिव मंदिरों पर सुबह 4 बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी। मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल द्वारा सहस्त्रधारा छोड़ी गई। श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद और शर्करा द्वारा अभिषेक किया गया।

सावन के महीने में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए विशेष माना जाता है। सावन के चौथे सोमवार को भी कस्बे के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। झमाझम बारिश के दौरान सर्वेश्वर महादेव मंदिर बाग की ढाणी, किसान शिव मंदिर, शक्ति माता परिसर स्थित महादेव मंदिर, घासीसागर पंचमुखी महादेव मंदिर, मस्त महादेव मंदिर आदि महादेव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VIDEO_9dc14e1c-581c-44b2-9937-c39a915edb49.mp4

महिला, पुरुष, बच्चे, जवान,बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आए। कई शिवभक्त हरिद्वार, देवयानी सांभर और पुष्कर आदि पवित्र स्थानों से कावड़ में पवित्र जल भी लेकर आए,जिससे भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version