लक टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी : बालोतरा। प्रेम सोनी वरिष्ठ संवाददाता समदड़ी क्षेत्र के तमाम शिवालियों में चौथे सोमवार को गूंजे हर हर बम बम भोले के जयकारे वही जयकारों के साथ समदड़ी क्षेत्र के भलरो का बाड़ा सारणेश्वर महादेव मंदिर में हर हर बम बम भोले के जयकारो के साथ मठके मेहन्त श्री श्री 1008 हरि भारती के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ के स्पेटिक शिवलिंग का श्रृंगार किया गया वहीं पूजा अर्चना कर भगवान की मां आरती की गई और स्पेटिक शिवलिंग को पुष्प और मालाओं से सजाया गया वहीं मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही वही मंदिर में महिलाओं ने भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक कर में पूजा अर्चना कर भगवान के मंगल गीत गाए वही सारणेश्वर महादेव मंदिर के श्री श्री 1008 मठाधीश हरी भारती जी महाराज के सांनिध्य में सभा का आयोजन किया गया वही सरदारों ने हरि भारती जी महाराज से आशीर्वचन लेकर कोई भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित परिवार में खुशहाली और अच्छी बरसात की कामना की वही मठके गादीपति मठाधीश हरी भारती जी महाराज ने बताया कि पूरे राजस्थान में स्पेटिक शिवलिंग मात्र भलरो का बाड़ा सारणेश्वर महादेव मंदिर में हि स्थापित है उसके बाद अगर स्पेटिक शिवलिंग है तो वह उज्जैन में स्थापित है उसके बाद कहीं पर भी नहीं है इस स्पेटिक शिवलिंग बहुत ही प्राचीन और दुर्लभ में या नजदीक किसी भी शहर में ऐसा शिवलिंग स्थापित नहीं है इस स्पेटिक शिवलिंग की महिमा एक मणी है जो बोले नाथ ने तपस्या की और इस स्पेटिक शिवलिंग में लक्ष्मी जी का निवास है जिसके दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वही आज हर साल की भांति इस बार भी जोधाराम चौधरी के द्वारा महा प्रसादी का भी आयोजन रखा गया जिसमें आने जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद भोलेनाथ के दर्शन कर अपने-अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुए वहीं मंदिर में आजू-बाजू दर्जनों गांव के श्रद्धालु हर सोमवार को आते हैं और एक मेले की तरह भव्य रूप इस मंदिर में देखा जाता है, इस मौके पर रायचंद सोनी अजीत, मांगीलाल चौधरी, सेनाराम चौधरी शहीद पुलिस स्टाफ और श्रद्धालु गण प्रसादी में उपस्थित रहे,