Home rajasthan लोगों के जूते पॉलिश कर विधायक हुड़ला ने मांगा आशीर्वाद

लोगों के जूते पॉलिश कर विधायक हुड़ला ने मांगा आशीर्वाद

0

महुआ। विधायक हुडला ने मोची की दुकान पर जाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के चरण पादुकाओ की पॉलिश की। करीब 1 घंटे तक सड़क पर बैठकर जूतों की पॉलिश की सैकड़ों लोगों ने उनसे जूतों की पॉलिश करवाई इस दौरान ग्राहकों से मिली राशि भी दुकानदार को दी गई। साथ ही विधायक हुडला ने कहा की जातिगत भेदभाव मिटाना मेरी प्राथमिकता है।
विधायक हुडला ने कहा की वे कार्यकर्ताओं को अपना भगवान मानते है और उन्हें साथ ही भाग्य विधाता मानते हैं।
विधायक हुडला ने कहा आम आदमी गरीब मजदूर के साथ वो चौबीस घंटे खड़े है विधायक हुडला की इस पहल को लोगो ने खूब सराहा।
विधायक हुडला ने आज किया जिला अस्पताल के आगे झंडारोहण
महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉक्टर ओमप्रकाश हुडला ने महुआ जिला अस्पताल के सामने 100 मी लंबे विशाल तिरंगे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तिरंगे से प्रत्येक भारतीय नागरिक की देशभक्ति की भावना जुड़ी हुई है अतः हमें भारत की एकता अखंडता को बनाए रखते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमप्रकाश हुडला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में जातिगत भेदभाव मिटाना ही मेरा लक्ष्य है क्षेत्र में कई लोग जातियो में बांटकर राजनीति करते हैं वह गलत है। महुआ में आज शांति से भाईचारे से सभी लोग आपसी प्रेम के साथ रह रहे हैं । मेरे लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता समान है सभी समाजों को साथ लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
विधायक हुडला ने किया एपीजे कलाम की प्रतिमा का अनावरण

विधायक हुडला के मुख्य आतिथ्य में मिसाइल मैन एपीजे कलाम की प्रतिमा का हुआ अनावरण ,
पूरा मुस्लिम समाज बना गवाह।इस दौरान विधायक हुडला को कार्यकर्ता कंधे पर बैठकर खेल स्टेडियम में लेकर गए।

वहां पर पूरे समाज ने विधायक हुडला का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
विधायक हुडला ने अपने संबोधन में कहा कि अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ भारतीय वैज्ञानिक अब्दुल कलाम ने देश के मिसाइल में प्रमाण अधिकार कार्यक्रमों को डेवलप करने में प्रमुख भूमिका निभाई और और अंत में देश के राष्ट्रपति बने।

पूरे मुस्लिम समाज ने विधायक हुडला को प्रतिमा अनावरण के लिए धन्यवाद दिया
इस अवसर पर डॉक्टर कलाम साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ाने में महान व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने भारत को वैश्विक दृष्टि से आगे बढ़ने का काम किया। हम सबको कलाम साहब के बताए हुए पद चिन्हो पर समाज को आगे बढ़ाना है।
विधायक कोष 15 लाख की राशि से स्वीकृत 1100 केवी विद्युत लाइन शिफ्टिंग के कार्य का किया शुभारंभ
विधायक हुडला ने इसके बाद मम्मू कॉलोनी में जाकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया तथा लंबे समय से चली आ रही मम्मू कॉलोनी के ऊपर होकर गुजर रहे 11 की लाइन को विधायकों से 15 लाख रुपए की राशि लगाकर शिफ्ट करने का काम का भी आज शिलान्यास किया।
विधायक कॉलोनी बड़ा महादेव मंदिर पर सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया इस मौके पर चेयरमैन विजेंद्र गुर्जर , शानू मम्मू खान,गबरू खान, सुलेमान खान, तेजराम मीणा अधिशासी अधिकारी, मुकेश कुमार मीणा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version