Home rajasthan रेलवे स्टेशन से नशेडिय़ों भिखारियों और अनाधिकृत व्यक्तियों को खदेड़ा बाहर

रेलवे स्टेशन से नशेडिय़ों भिखारियों और अनाधिकृत व्यक्तियों को खदेड़ा बाहर

0

जीआरपी ने जीआरपी-आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त कर चलाया अभियान

गंगापुर सिटी (बनी सिंह मीणा संवाददाता ) जीआरपी थाना पुलिस गंगापुर सिटी द्वारा पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के आदेश के तहत यहां गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जाप्ते के साथ गश्त के दौरान विशेष जांच अभियान चलाया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर नशेडिय़ों, भिखारियों और अनाधिकृत व्यक्तियों को बाहर खदेड़ा गया।

गंगापुर सिटी जीआरपी थाने के थानाधिकारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि जीआरपी वृत कोटा के वृताधिकारी उप निरीक्षक चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राममुर्ति जोशी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के आदेश के तहत गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से अड्ड़ा बनाने वाले नशेडिय़ों, भिखारियों व आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन से खदेड़ने का काम किया। इसमें जीआरपी के साथ आरपीएफ पुलिस का जाप्ता भी शामिल था। इसके अलावा टिकिट चैकिंग स्टाफ के साथ भी सामुहिक रूप से गश्त कर रेलवे स्टेशन के विभिन्न जगहों पीएफ बुकिंग खिड़की, मुसाफिर खाना, पार्सल कार्यालय आदि जगहों पर अनाधिकृत रूप से घूमते पाए गए नशेडिय़ों, भिखारियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर खदेडा गया। साथ ही बिना टिकब् पाए गए यात्रियों से चैकिंग स्टॉफ द्वारा जुर्माना वसुल किया गया। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को सदिग्धों से सचेत व सावधान रहने के लिए समझाइश करते हुए अपने सामान व छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने सभी को किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आने की विशेष हिदायत दी। गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर अस्त व्यस्त खड़े वाहनों को नियमानुसार पार्किंग में खडा करने व रास्ता अवरूद नहीं करने के लिए वाहन मालिकों से समझाइश की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version