Home rajasthan एसीबी ने कामां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णदत्त शर्मा और कर्मचारी राकेश...

एसीबी ने कामां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णदत्त शर्मा और कर्मचारी राकेश सैनी को 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा

0

प्राइवेट अस्पताल में कमी निकालकर चीज करने की दीदी धमकी

कामां। ( संवाददाता हरिओम मीणा) खबर कामां से है जहां ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसी.बी. भरतपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये डॉ. कृष्णदत्त शर्मा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं राकेश कुमार सैनी सहायक कर्मचारी कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां, जिला डीग को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी बी. की भरतपुर इकाई को ए.सी.बी हैल्पलाईन के माध्यम से परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि उसके नर्सिंग होम में कमी निकाल कर उसे सील करने एवं उसके विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर आरोपी डॉ कृष्णदत्त शर्मा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कामां, जिला डीग एवं अन्य द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी. बी. भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉ. कृष्णदत्त शर्मा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कामां, जिला डीग एवं राकेश कुमार सैनी सहायक कर्मचारी कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कामां, जिला डीग को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपीगण द्वारा शिकायत से पूर्व 45 हजार रुपये एवं शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में परिवादी से वसूल कर लिये थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version