लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) यहां रविवार को श्री जगतशिरोमणि जी के मंदिर में अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की बैठक शहर अध्यक्ष नन्द सिंह नरुका की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें कोटा में आगामी 23 सितंबर 2024 को होने जा रहे हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 106 वें बलिदान दिवस पर भाग लेने जाने को लेकर व्यापक रूप में से चर्चा की गई ।बैठक मे उपस्थित समाज के लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में जाने का विश्वास जताया ।बैठक में पूर्व एस एच ओंकारसिंह ,रामस्वरूप सिंह ,शैलेन्द्र सिंह ,शेरसिंह ,उम्मेदसिंह ,महेंद्र सिंह ,नारायण सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,रोबिनसिंह ,दलपतसिंह ,विक्रमसिंह ,गिरिराज सिंह ,अक्षय राज सिंह ,लक्की सिंह ,शंकर सिंह, सोमसिंह ,ओमसिंह , महेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।