Home rajasthan पंचमुखी महादेव मंदिर में हुआ सहस्रघट

पंचमुखी महादेव मंदिर में हुआ सहस्रघट

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर के घासीसागर पंचमुखी महादेव मंदिर में सहस्त्रघट का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित महेंद्र जोशी के सानिध्य एवं निर्देशन में यह आयोजन संपन्न हुआ।
इस आयोजन के मुख्य यजमान शंकर लाल दीपक कुमार स्वामी थे। आचार्य पंडित महेंद्र जोशी ने वैदिकमंत्रों के साथ रुद्राभिषेक पूजन करवाया। पंडित संजय शर्मा, बालगोपाल शर्मा, राजू, मधुसूदन, मामराज, दीपक, मोनू एवं गणेश शर्मा ने भी आयोजन में महेंद्र जोशी का सहयोग किया। इस दौरान कल्याणमल, सांवरमल, गोपाल, भंवरलाल, महावीर, मोहन लाल, जीतू तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version