नई दिल्ली । लोक टुडे ब्यूरो चीफ आज दिल्ली में मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने राज्यसभा सांसद एवं नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। मीणा न ने एक बयान जारी कर कहा किहमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा संगठन सफ़लता के नए आयाम स्थापित करेगा। डॉ किरोडी लाल मीणा ने मदन लाल राठौर को गुलदस्ता भी भेंट किया और शुभकामनाएं दी । आपको बता दें कि राठौड़ और डॉक्टर मीणा पुराने साथी रह चुके हैं। दोनों एक ही कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं ।राज्यसभा में भी साथ साथ रह चुके हैं। ऐसे में डॉक्टर मीणा के मदन राठौड़ से अच्छे संबंध माने जाते हैं।