Home rajasthan झगड़े को सांप्रदायिक धूप लेने के प्रयास के विरोध में धरना

झगड़े को सांप्रदायिक धूप लेने के प्रयास के विरोध में धरना

0

जयपुर। शहर के गंगापोल क्षेत्र में 29 अक्टूबर को हुई दुर्घटना को साम्प्रदायिक रंग देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को प्रातः 10 बजे बड़ी चौपड़ पर धरना दिया जाएगा। समिति का कहना है कि बीच बचाव के दौरान आत्मरक्षा में हुई दुर्घटना को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। घटना की आड़ में समुदाय विशेष की हिंसक भीड़ द्वारा शहर में की जा रही लूटपाट और तोड़फोड़ के विरोध में यह महा धरना दिया जाएगा।
29 सितम्बर 2023 को दो बाईक सवार मुस्लिम युवकों की आपस में टक्कर के बाद उनमें झगड़ा शुरू हो गया। आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा खत्म करवाया लेकिन इसके बाद कुछ उपद्रवी घटना स्थल पर सरिये लेकर पहुंचे और हिंदुओं के साथ झगड़ा करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि इस झगड़े के दौरान एक युवक ने आत्मरक्षा में हमलावर से सरिया छीन लिया और यह दुर्घटना घट गई। इसी क्रम में अगले दिन समुदाय विशेष की हिंसक भीड़ ने सड़कों पर उतर कर लूटपाट शुरू कर दी। समिति का आरोप है कि स्थानीय विधायकों का प्रशासन पर लगातार दबाव होने के चलते पुलिस ऐसी घटनाओं में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पाती। इसीलिए इन घटनाओं के प्रति विरोध़ जताने के लिए समिति बुधवार को बड़ी चौपड़ पर धरना देगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version