Home latest महावीर कैंसर अस्पताल में हैलसियॅान – ईलीट मशीन से होगा उपचार

महावीर कैंसर अस्पताल में हैलसियॅान – ईलीट मशीन से होगा उपचार

0

रेडिएशन थेरेपी की आधुनिकतम मशीन है हैसलियॅान

जयपुर। कैंसर रोगियों को अब जयपुर में भी रेडियेशन थैरेपी की आधुनिकतम मशीन हैसलियॅान – ईलीट लीनियर एक्सिलरेटर से उपचार हो सकेगा। प्रदेश की यह पहली मशीन भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के रिसर्च सेंटर में स्थापित हुई है। कैंसर रोगियों के उपचार में इस मशीन को बहुत उपयोगी माना जाता है। इस मशीन की गेन्ट्री स्पीड 4 आरपीएएम होने की वजह से रेडियेशन 15 मिनिट के बजाय 3 मिनिट में ही दिया जाएगा। इससे कैंसर रोगी खासतौर पर बुजूर्ग और बच्चों के लिए यह थैरेपी ज्यादा कारगर और आरामदेह साबित होगी।डॅा. निधि पाटनी ने बताया कि चिकित्सालय में यह चौथी लिनियर एक्सिलरेटर है। यह उत्कृष्ट मशीन रेपिड आर्क एवं आईजीआरटी जैसा उपचार करने में सहायक है। इस मशीन से रिडियशन द्वारा उपचार करते समय प्रतिदिन सीटी स्केन से चैकिंग होती है जो उपचार को अधिक सटीक बनाती है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी,प्रबंध न्यासी विमलचंद सुराणा, कोषाध्यक्ष डॅा. प्रेम सिंह लोढ़ा सहित अन्य चिक्तसक और अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version