Home crime काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार

काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में डकैती के पांच आरोपी गिरफ्तार

0

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर थानाधिकारी कमल सिंह मय टीम को मिली सफलता

सिरोही। तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता
गत 23 जुलाई की रात को कासिन्द्रा के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अज्ञात 8 लोगों ने पत्थरबाजी कर पुजारी के साथ मारपीट कर 13 सौ रुपए व सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने डकैती के मामले का पर्दाफाश कर इस मामले में पांच आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया। इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि कासिन्द्रा के काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई डकैती के मामले का पर्दाफाश करने को लेकर एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी कमलसिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीमो का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले के पर्दाफाश को लेकर मुखबीर व पूर्व में चालान शुदा आरोपियों पर नजर रखकर इस मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर गठित टीमों की ओर से एक साथ अलग अलग दबिश देकर इस मामले में नारायणलाल पुत्र अलुराराम गमेती निवासी डोली फली वाटेरा पुलिस थाना रोहिडा, हरिश कुमार पुत्र मनराराम उर्फ काकु गमेती भील निवासी डोली फली वाटेरा पुलिस थाना रोहिडा, शान्तिलाल पुत्र गुजराराम गमेती भील निवासी डोली फली तंरूगी पुलिस थाना रोहिडा, सवाराम पुत्र सिंगाराम गमेती भील निवासी डोली फली वाटेरा पुलिस थाना रोहिडा व बाबुराम पुत्र सिंगाराम गमेती भील निवासी डोली फली वाटेरा, पुलिस थाना रोहिडा को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपियों से बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्यो की तलाश जारी है।

यह थी पुलिस टीम

कासिन्द्रा मंदिर में हुई डकैती के मामले का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कमलसिंह, हैड कांस्टेबल हनुमानसिह, भूरीसिंह, कांस्टेबल बाबुलाल, दिनेशकुमार, ईश्वरलाल, पुखराज, राजेन्द्रकुमार, कांतीलाल, छगनलाल, मुकेशकुमार, दलपतसिंह, वागाराम, गेनाराम व सहयोगी रोहिड़ा थाने की टीम कांस्टेबल बजरंगलाल, महिपालसिह, स्वरूपाराम,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version