Home latest बारा वफात पर निकाला ईदमिलादुन्नबी का जुलूस

बारा वफात पर निकाला ईदमिलादुन्नबी का जुलूस

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला
उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक) कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सोमवार को बारा वफात का पर्व श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया ।इस अवसर पर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया ।जो मदीना मस्जिद से बेंड बाजों के साथ शुरू हो कर मुख्य बाजार ,छतरियों का मोहल्ला ,जामा मस्जिद, ककोड़ गेट ,बस स्टैंड, ईदगाह ,बागर बस्ती,होते हुए पुनः मदीना मस्जिद पहुंचा जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष के पति नरेश गुर्जर ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।साथ ही मुस्लिम समाज के विकास के लिए पालिका प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया ।समापन के बाद मुस्लिम मुसाफिर खाने में सभी को लंगर खाना खिलाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधुत विभाग के सहायक अभियंता नियाज अहमद कादरी ने की ।जुलूस के मार्ग में जगह जगह स्वागत कर लोगों को नाश्ता करवाया गया ।कार्यक्रम में मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज कामिल रजा,सदर शकील अहमद कादरी,अब्दुल सत्तार,इदरीस मोहम्मद ,हाजी हनीफ मोहम्मद, हाजी अब्दुल मुजीब,सरफराज गौरी ,सलीम अगवान, जहीर रँगरेज ,जाकिर सारण, फारुख पंवार सहित मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version