सुबोध कॅालेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑन लाइन सेमिनार कल से

0
- Advertisement -

जयपुर। “मानव स्वास्थ्य पर कोविड-19 की गूंज: वर्तमान और भविष्य का चिकित्सीय परिदृश्य” विषय पर नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NASI),इंडिया,राजस्थान चैप्टर, इंडियन सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ रिप्रोडक्शन एंड फर्टिलिटी तथा एसएस जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के IQAC और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 व 12 अगस्त को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । यह सम्मेलन कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में नवीनतम अध्ययन,जोखिम कारक, महत्वपूर्ण विकास, सर्वोत्तम अनुसंधान के तरीकों पर प्रख्यात और अनुभवी शिक्षाविद व शोधकर्ताओं को अपने विचारों को साझा करने के लिए वैश्विक मंच प्रदान करेगा और नवाचारों का भी आगाज करेगा।
सम्मेलन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रुप में Dr. V.M.Katoch, NASI-ICMR Chair,RUHS,Jaipur होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुधीर भंडारी प्राचार्य SMS. मेडिकल कॉलेज ,जयपुर द्वारा की जाएगी। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर के.के. शर्मा, पूर्व कुलपति , महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,अजमेर अपने विचार व्यक्त करेंगे ।आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉक्टर अरुण चौगुले, डॉ अभिषेक पाठक, डॉक्टर नरेंद्र कुमार चौधरी डॉक्टर उमाकांत शर्मा, डॉक्टर ओम शर्मा उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य वक्ता Dr N.K.Lohiya, NASI , Senior Scientist होंगे आमंत्रित वक्ता डॉ शिव गौतम डायरेक्टर व प्रोफेसर, गौतम हॉस्पिटल,जयपुर डॉ ए.के. जिंदल, डॉक्टर जी बी जोरे,डॉ शोभा ब्रूर, डॉक्टर मुकेश कुमार गौतम,ओलानियां ओलगबेमी रहेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर के बी शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 3000 प्रतिभागी विश्व भर से ऑनलाइन जुड़ेंगे और इस समसामयिक विषय पर होने वाली वार्ताओं और परिचर्चायों से लाभान्वित होंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here