सावरकर को डोटासरा ने माफीवीर बताया , बीजेपी आईटी सेल ने बयान को तोड़मरोड़ कर वायरल किया- गुर्जर

0
22
- Advertisement -

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान को जोरदार तरीके से वायरल किया जा रहा है, जिसमे कहा जा रहा है कि डोटासरा ने सावरकर की तारीफ की।उन्होंने कहा डोटासरा ने उन्हें आजादी का सच्चा सिपाही बताया वे आजादी के लिए जेल गए। इस पर पलटवार करते हुए जयपुर। राज प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि भाजपा नेता आज भी अपने हथकंडों से बाज नहीं आते। पीसीसी में 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह में दिए बयान को काट कर अपने ट्वीट /फेसबुक में सोशल मीडिया वायरल कर रहे है ,जबकि वास्तविकता में पूरा संदर्भ उसके विपरीत है। उन्होंने कहा,सावरकर माफी वीर था। यह इतिहास के पन्नो में दर्ज है जिसको कोई झूठला नहीं सकता । सावरकर ने अंग्रेजी सरकार से कई बार माफी मांगी जिसके ऐतिहासिक दस्तावेज है। जिना इस्लामिक राष्ट्र के पैरोकार थे। सावरकर /मुखर्जी हिन्दू राष्ट्र के यही कारण मुख्य था कि भारत का विभाजन हुआ। संघ अपनी स्थापना से पहले स्वतंत्र राष्ट्र का विरोधी था। अब उसके प्रचारक काँग्रेस मुक्त भारत की बात करते है जो लोकतंत्र में लोकतंत्र मुक्त राष्ट्र के समान है । इनके कार्यकर्ता सदैव काँग्रेस नेताओ के बयानों को काट छांटकर आधार बना अपने समर्थन में चलाते है,किंतु यह लड़ाई सच और झूठ की है। गांधी और गोडसे की है। ये भाजपाई कल भी इसमें सफल नहीं थे आज भी सफल नही होंगे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here