
- Advertisement -

अलवर, कठूमर, (दिनेश लेखी) ग्राम पंचायत मुख्यालय से औषधि पौधों का वितरण सरपंच शेर सिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर के किया। ग्राम पंचायत कठूमर के सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत को विभाग से निर्देश मिले कि प्रत्येक परिवार या प्रति राशन कार्ड पर 8 पौधे दिए जाएंगे। जिनमें नीम गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी सहित आठ पौधे वितरण होंगे। जो व्यक्ति इन 8 पौधों को अपने घर पर लगा सके वे ग्राम पंचायत से पौधा प्राप्त कर सकते हैं। सभी परिवारों को निशुल्क 8 पौधे दिए जाएंगे। कोरोना काल में भी इन औषधि पौधों का महत्व रहा है । कोरोना से ही नहीं बल्कि इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। ग्राम पंचायत के लिए लगभग 10000 पौधे आए हैं।
- Advertisement -