- Advertisement -

जयपुर। लगातार शिकायतों के बाद सरकारी कार्मिकों के उन्हें आवंटित सरकारी आवासों को किराए पर देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जांच कमेटी ने निरीक्षण के दौरान 18 कर्मचारियों को सरकारी आवास को दूसरे लोगों को किराए देने का मामला पकड़ा है। जांच कमेटी ने इसे बहुत गंभीर माना है। कर्मचारियों को अपने सरकारी आवासों को किराए पर देने को गंभीर माना है और सभी को 10 नवबर सचिवालय में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है। कर्मचारियों के कमेटी के सामने हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि गांधीनगर बजाज नगर बहुत सारे कर्मचारियों ने सरकारी आवासों को दूसरे लोगों को किराए पर दे रखा है ।जबकि उन्हें यह अधिकार नहीं है ,यदि वह सरकारी आवास खाली करते तो, दूसरे लोग बाहर से आए हुए हैं उन्हें, आवंटित किया जा सकता था।
- Advertisement -