जयपुर। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने एसीबी में दर्ज एफआईआर को चुनौति दी है। निंबाराम ने हाईकोर्ट में एसीबी के खिलाफ याचिका दायर की है। निंबाराम ने कोर्ट में 20 करोड़ रुपये की घूस के लेन- देन की बातचीत के समय मौके मौजूद रहने के कारण ही उन्हें आरोपी बनाया है। जबिक िस इस मामले में एसीबी पहले ही पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और ओमकार को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच भी जारी है। निंबाराम की ओर से याचिका पूर्व एएजी गुरु चरण सिंह ने पेश की है। उऩ्होंने कोर्ट को बताया कि अन्य आरोपी ओमकार स्प्रे की याचिका अभी लंबित है। स्प्रे की जमानत याचिका पर 4 सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं एफआईआर रद्द करने की याचिका पर 13 सितंबर को सुनवाई होगी।