Home rajasthan चुनावी संघर्ष में ट्रेक्टर से कुचला 1 की मौत, 13 ...

चुनावी संघर्ष में ट्रेक्टर से कुचला 1 की मौत, 13 घायल

0

मलारना डूंगर। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के एंडा श्यामपुरा गांव के पास पाकड़ की ढाणी में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया । दोनों पक्षो के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग बुरी तरह लहूलुहान होकर घायल हो गए । सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है । जहां पर उनका उपचार चल रहा है । साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर कुछ लोगों को अन्य प्रत्याशी को वोट देना नागवार गुजरा । जिस पर आक्रोशित होकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया ,ट्रैक्टर ,बोलेरो एवं अन्य वाहनों की सहायता से उन्होंने ऐसा कहर बरपाया की एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई । घटना में श्यामपुरा निवासी लड्डू लाल मीणा की मौत हो गई है । वही गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुवे मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है । पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के घायलों को भी अलग-अलग वार्ड में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है ,फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version