शिक्षा संकुल में AEN हरमीत सिंह, JEN रामप्रताप रिश्वत लेते ट्रेप, तो SE रिछपाल सिंह को किया डिटेन, कार में भी मिले लाखों नकद

0
- Advertisement -

जयपुर। राजधानी जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने शिक्षा संकुल में कार्यरत AEN हरमीत सिंह और JEN राम प्रताप को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। वहीं एसीबी ने SE रिछपाल सिंह को भी डिटेन किया है। एसीबी ने गाड़ी की तलाशी में 3 लाख 30 हजार रुपये की नकद राशि भी जब्त की है। ये कार्रवाई एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में की गई।

कुशलगढ़ सरपंच पति शांति लाल कटारा, विकास अधिकारी तारा कंवर ट्रेप

इसी तरह से कुशलगढ़ में भी एसीबी ने कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में ट्रेप की बड़ी कार्रवाई की है। शोभावट के ग्राम विकास अधिकारी तारा कुंवर और सरपंच पति शांतिलाल कटारा को 22 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रेप किया। ठेकेदार के कार्यों के बिल पास करने और काम दिलाने की एवज में मांगे थे 1 लाख 96 हजार रुपये। एसीबी ने विकास अधिकारी और सरपंच पति दोनों को ट्रेप कर लिया है। यहां पर ये कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सौदा के नेतृत्व में की गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here