- Advertisement -
जयपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल से वैट घटाने की मांग की है। राजें ने लिखा 2018 में हमारी भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल पर 4 प्रतिशत वैट कम किया था।
इससे पड़ने वाले करीब 2 हजार करोड़ रु का वित्तीय भार उस वक़्त हमारी सरकार को वहन करना पड़ा था।
आज केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 5 व 10 रु एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अधिकांश राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट कम कर दिया है,लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता तो देखिए-देश में पेट्रोल और डीज़ल पर सबसे अधिक वैट वसूलने वाली इस सरकार ने जनता को राहत देने से साफ़ इंकार कर दिया है।
- Advertisement -