भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टनसिंग औऱ मास्क लगाना अनिवार्य हो
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोविड संक्रमण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया। कई राज्यों में एवं विदेशों के शहरों में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। ऐसे में प्रदेश मे कोरोना को लेकर सावधानी बरती जाए। विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार रहे। राज्य में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाए । प्रदेश के सभी पात्र लोगों को व्यक्ति की दोनों खुराक लगाना जरूरी है। पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने के अभियान को गति दी है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य हो। साथ ही भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को सुनिश्चित किया जाए ।