- Advertisement -
जयपुर । राजस्थान सरकार के नवनियुक्त कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने आज शासन सचिवालय स्थित कमरा नंबर 6301 में पदभार ग्रहण किया । इससे पूर्व मीणा और उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना की ।पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और विधि विधान से उन्हें मंत्री पद का पदभार ग्रहण करवाया । इस दौरान विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे । सभी अधिकारियों ने कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा को बधाई और शुभकामनाएं दी। मीणा के समर्थकों ने भी उन्हें मालाओं से लाद दिया। उनका अभिनंदन और स्वागत किया । इस मौके पर मुरारी मीणा ने कहा कि सरकार ने जो भी उन्हें जिम्मेदारी दी है वे इसे ईमानदारी से पूरा करेंगे और विभाग को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
- Advertisement -