- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जगतपुरा के सिद्धार्थनगर स्थित नवोदय विद्यालय में मतदान किया। इस दौरान वे सामान्य मतदाता की तरह लाइन में लगे और पर्ची कटवाकर मत डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता से निष्पक्ष और निर्भय होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान हो रहा है । हम सब की जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वोट डालें और लोकतंत्र के पर्व को बचाएं। उन्होंने कहा कि 10 साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है ,आने वाले समय में हमारा देश दुनिया में तरक्की करें इसलिए सभी को मतदान करना जरूरी है।

- Advertisement -