जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के धनवंतरी ब्लॉक में यज्ञ का आयोजन किया गया । राजस्थान राज्य संघ समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी ने बताया कि और मुख्यमंत्री के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय जाप का नर्सेज द्वारा जाप किया गया। इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा, प्रदेश महामंत्री घनश्याम मोहनपुरिया ,अनुशासन समिति के चेयरमैन अशोक सपोटरा ,कन्हैया लाल, अंजू कुमारी भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने बताया कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान के स्वास्थ्य के लिए कोविड 19 जैसी महामारी में जो काम किया है, वह सराहनीय था । मुख्यमंत्री लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं। राजस्थान के नर्सेज ईश्वर और प्रकृति से प्रार्थना करती है कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ हो और पहले की तरह हमारे बीच में स्वस्थ होकर हमारे बीच आए।
मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए नर्सेज ने किया हवन
- Advertisement -
- Advertisement -