बाड़मेर ।राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया ।बस और ट्रेन की आपस की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। यह हादसा संस्कार स्कूल के पास हुआ । हादसे में 12 लोगों जिंदा जल गए। कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। हादसे में 13 अन्य घायलों को जोधपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है ।कई दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो गए ।
बालोतरा से जोधपुर जाते समय हादसा
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस बालोतरा से जोधपुर जा रही थी ।बस में 40- 45 लोग बैठे थे । अचानक बस को ट्रेलर ने रोंग साइड से आकर टक्कर मार दी। जिससे भीषण आग लग गई और आग में कई लोग जल गए । कई लोग बचकर भाग निकले। कई लोग खिड़कियों से कूदकर जान बचाई।
12 जिंदा जले, कई घायल
बस हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए। लोगों की मौत हो गई। 13 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल रैपर किया गया। कई लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पीएम मोदी ने जताया शोक
बाड़मेर में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है । प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति शोक जताते हुए उनके परिजनों को दो ₹200000 और गंभीर रूप से घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए । घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर बाड़मेर लोकबंधु से बातचीत कर घायलों की मदद के निर्देश दिए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंच गए। एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। एसपी राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई, पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंचे। बस हादसे में अधिकांश लोग बालोतरा ओर आस पास के ही थे इसलिए लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए।