प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने हमला कर की लूटपाट

0
- Advertisement -

बांसवाड़ा । खबर बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गनाऊ गांव से है। जहां गांव में प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक के घर पर पथराव कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया । प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर और लड़के के रिश्तेदारों के घर पर हमला बोल दिया और उनके घरों में जमकर तोड़फोड़ की और घर में मौजूद महिलाओं के आभूषण लूट लिए। जिसकी पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एक ही समाज के है युवक युवती

पुलिस ने बताया कि मामला डूंगरियापाड़ा का है । जहां रहने वाले रामा पुत्र धोला चरपोटा ने समीपवर्ती सागवाड़ा गांव की रीना चरपोटा के साथ नातरा प्रेम विवाह किया था। करीब 20 दिन पहले हुए प्रेम विवाह के बाद से दोनों गायब थे। लेकिन जब यह बात परिजनों को पता चली तो उनके बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों परिवारों ने पंचों के बीच समझौते को लेकर रजामंदी दिखाई और दोनों तरफ के लोग इस मामले पर बातचीत के लिए एकत्रित हुए ।

बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 लोग समझौते वाले स्थान पर पहुंचे और 25 लोगों ने लड़के के गांव जाकर लड़के के पिता धोला के दो मकान, छगन पुत्र नाथू चरपोटा एवं बाबूजी पुत्र नाथू चरपोटा के दो मकानों पर पथराव किया। साथ ही घरों में मौजूद महिलाओं के आभूषण सोने -चांदी के लूट लिए। घरों में रखी नगदी लूट ली और फरार हो गए इसमें महिलाए घायल भी हो गई, जिन्हें गंभीर स्थिति में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here