जयपुर। नेट थिएट पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव से पूर्व भावपूर्ण भजनों के जरिए कान्हा को रिझाया
उदयीमान कलाकार संजय रायजादा और मंजू शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर एक के बाद एक भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं और भक्ति पूर्ण रचनाओं से श्री कृष्ण की महिमा का स्वर गान किया l
संजय रायजादा ने अपनी पुर कशिश आवाज में कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है, कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना भजन गा कर माहौल खुशनुमा कर दिया l
इसके बाद मंजू शर्मा ने अपनी सुरीली मखमली आवाज में बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला सुना कर माहौल को कृष्णमय बना दिया l इसके बाद कलाकारों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो जैसे सुरीले भजन गाकर श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया l अंत में राधे राधे जपा करो कीर्तन से कार्यक्रम का समापन किया, जिसे ऑनलाइन देख रहे दर्शकों ने भरपूर सराहा l
इनके साथ तबले पर गुलाम गौस, ढोलक पर नफीस खान उर्फ डिंपल, सिंथेसाइजर पर उस्ताद शेर अली खान और ऑक्टोपैड पर जय किशन शर्मा ने सुंदर संगतकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। सेट डॉ मुकेश सैनी, अंकित शर्मा नोनु, सौरभ, लाइटिंग मनोज स्वामी एवं अंकित जांगिड़ तथा संगीत विष्णु जांगिड़ का रहा l
नेट थिएट पर आये कान्हा को भजनों से रिझाया
- Advertisement -
- Advertisement -