- Advertisement -
टोंक। देवली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के केंट क्षेत्र में 9 वर्षीय दलित बालिका के साथ हुए दुष्कर्म तथा हत्या के दोषियों को फांसी सजा दिलाने की मांग को लेकर टोंक के देवली में अंबेडकर विचार मंच ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि घटना को लेकर सम्पूर्ण समाज मे रोष व्याप्त है। प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की गई। मंच सदस्यों ने कार्यालय के बाहर घटना के विरोध में नारेबाजी भी की। इस दौरान अध्यक्ष त्रिलोकचंद बैरवा, उपाध्यक्ष साबुलाल मीणा, सचिव सुरेश प्रतिहार, महासचिव सुरेश वर्मा, प्रकाश चन्द वर्मा सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग थे।
- Advertisement -