दलितों, महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार के विरोध में बसपा ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

जयपुर । राजस्थान में गरीबों ,दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की ओर से आज राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर को ज्ञापन सौंपा गया । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में खास तौर पर दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं । आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है । युवकों के साथ सामूहिक मारपीट, मंदिरों में प्रवेश करने पर मारपीट और फिर उनकी हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस इन पर रोक लगाने में विफल हो रही है।

दलितों पर अत्याचार बढ़ने से आक्रोश

भगवान सिंह बाबा ने डीजीपी को बताया कि कुछ दिनों पूर्व में नागौर के खींवसर में एक दलित युवक की, हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में, युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल गांव में दलित समाज के घरों में घुसकर सामूहिक रूप से मारपीट आगजनी की गई। पीलीबंगा के प्रेमपुरा में युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । भरतपुर के नगर तहसील के भटपुरा गांव में, अलवर जिले की रामगढ़ तहसील के ललिया का बास गांव में दो यूवको पीट पीटकर मार दिया गया। दोनों युवक दलित समाज के थे। मृतक के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा तक नहीं दिया गया। कानोता इलाके में एक महिला का अपहरण और दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। ऐसी दर्जनों घटनाएं हैं, जिनमें दलित समाज पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस कार्यवाही करने नहीं होने से दलित वर्ग में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है । इस दौरान बाबा के साथ प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल, प्रदेश प्रभारी हरि सिंह तेंगुरिया ,प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंशीवाल, विधायक पूरणमल सैनी, प्रदेश महासचिव बाजीगर भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here