जयपुर । समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और समाजसेवी डॉक्टर माल्या को इनके समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. दौलत राम माल्या को “मेरी आइडेन्टिटी इन्टरनेशनल अवार्ड 2021 ” से नवाजा गया।
डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि थाइलैंड की यूएनपीकेएफसी ( यूनाइटेड नेशनस पीसकीपर्स फ़ेडरल कॉन्न्सिल ) की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष अपनिता चिना ने अन्य अतिथियों के साथ दिया । मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट की ओर से एक अन्तराष्ट्रीय पत्रिका भी प्रकाशित की गई है जिसमें देश विदेश की 50 विभूतियों की संक्षिप्त बायोग्राफ़ी प्रकाशित की गई है । जिसमें डॉ. माल्या की बायोग्राफ़ी को भी शामिल किया गया है ।उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएँ सम्मानित कर चुकी है।
- Advertisement -
- Advertisement -