
सभी मंदिरों में पचरंगी धर्म ध्वजा फहराने का अभियान
जयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में 21000 तुलसी पौधे वितरण का शुभारंभ सोमवार को श्रीगोविन्द देव जी मंदिर से मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने किया। सभी मंदिरों में पचरंगी धर्म ध्वजा फहराने का अभियान भी शुरू किया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला व व्यवस्थापक रमेश नारनोली ने बताया कि ‘‘घर घर तुलसी-हर घर तुलसी‘‘महाअभियान के तहत सर्वसमाज के भक्तों को तुलसी के पौधों के वितरण निरंतर किया जाएगा,साथ ही श्री अग्रवाल समाज सेवार्थ ट्रस्ट की ओर से पूरे जयपुर शहर में 51000-तुलसी के पौधों के वितरण के अलावा शहर के सभी मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व पर पचरंगी धर्म ध्वजा फहराने का भी लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर श्रीगोविन्द देव जी मंदिर के महन्त अंजन कुमार गोस्वामी एवं प्रबन्धक मानस गोस्वामी, पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ,कैलाश मित्तल(ट्रस्टी लेखाधिकारी), ओम प्रकाश इंटोवाला(बोर्ड ऑफ ट्रस्टी),वार्ड नं 32 से पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, रामधन अत्तार, शिवदयाल मित्तल, सुशील भूत,सुमित अग्रवाल, एवं गणमान्य भक्तजन उपस्थित रहे।