
जयपुर। द राइज फाउंडेशन की ओर से दीपावली के उपलक्ष में यहाँ मानसरोवर स्थित कच्ची बस्ती में मस्ती की पाठशाला आयोजित की गई। इसके तहत बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया गया। मस्ती की पाठशाला के संयोजक अनुज श्रीवास्तव और निदेशक मीनाक्षी श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को उनकी मनपसंद पानी-पूरी और अन्य व्यंजन जी भर कर खिलाये गए। द राइज फाउंडेशन की निदेशक पूजा माथुर ने बताया की उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उनके साथ गानें, कविताएं और उनका लोकप्रिय भजन “मेरे श्याम ने मुझसे जब से दिल लगाया” गाया। इस कार्यक्रम में सुकृति वुमन फाउंडेशन की निदेशक सुमन शर्मा, अजॉय कल्ला, जया कल्ला, आयुष कल्ला, संजीव माथुर,हंसिका माथुर, सूचित माथुर, अंजलि वर्धन, कोपल माथुर और अल्पना माथुर ने भी सहयोग किया।