जयपुर।कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। भारद्वाज ने जलदाय मंत्री महेश जोशी,किशनपोल के विधायक अमीन कागजी, आदर्श नगर से विधायक रफीक खान , वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी और अन्य नेताओं का भी स्वागत किया। इस दौरान सांगानेर के कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महंगाई के विरोध में रैली 12 को
दोनों नेता महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को जयपुर में हो रही कांग्रेस की रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चा के साथ-साथ रैली के स्थल का भी मौका मुआयना करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं को रैली के लिए मानसरोवर ,विद्याधर नगर, सवाई मानसिंह स्टेडियम सहित अन्य प्रस्तावित स्थान दिखाए जा सकते हैं। हालांकि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों होने पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक है आरसीए इसकी अनुमति शायद ही दे।